17.8 C
New York
Tuesday, May 21, 2024

Buy now

नाखून देखकर बीमारी का पता कैसे लगाये!

नाखून देखकर बीमारी का पता कैसे लगाये! क्या आप जानते है की नाखून से बीमारी का पता लगाया

जा सकता है? हमारे नाखून हमारी सुंदरता बढ़ाते है| पर क्या आप जानते हैं कि यही नाखून हमारे

शरीर में छुपे हुए बीमारियों के बारे में भी बताता हैं। क्या आपने कभी गौर किया है कि हम सभी

के नाख़ून अलग-अलग होते हैं। तो चलिए देखते हैं कि हम नाखून से शरीर में छिपी बीमारी का

पता कैसे कर सकते है?

नाखून का रंग देखें और बीमारी का पता लगाये!

भंगुर नाख़ून कौन सी बीमारी दर्शाता है ?

नाख़ून अगर आसानी से टूटता है, तो इसका मतलब आपको थायराइड की समस्या है या हो सकती है|

आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून कौन सी बीमारी का संकेत देते है ?

नाखूनों का रंग अचानक आधा गुलाबी व आधा सफेद दिखाई दे तो गुर्दे के रोग व सिरोसिस की समस्या हो सकती है।

नाखून पर सफ़ेद रेखा का ?मतलब क्या है

नाख़ून पर सफ़ेद लाइन का होना किडनी की बिमारी और न्यूट्रीशन, प्रोटीन की कमी से लीवर से  संबधित रोग का संकेत देती है| नाख़ून पर सीधी खड़ी लाईन मेलानोमा या स्किन केंसर का संकेत देती है।

उभरे हुए नाखून कौन सी बीमारी के संकेत देते है ?

यदि नाख़ून बाहर है और आसपास की त्वचा का उभरा है तो  हृदय समस्याओं के अतिरिक्त फेफड़े व आंतों में सूजन हो सकती है।

यह भी पढ़े: home remedies for bleeding-gums मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार

अपने नाखून देखे और बीमारी का पता लगाए

नाखून से बीमारी का पता लगाये!

अंदर मुड़े नाख़ून कौन सी शारीरिक बीमारी के संकेत देते है ?

अंदर की तरफ मुड़े हुए नाख़ून ल्यूकेमिया, ब्लड, और आयरन की कमी होने का संकेत देते है|
चम्मच आकार इस तरह के नाखून लिवर की समस्याओं की और संकेत करते हैं।

नाखूनों पर गहरे रंग की पट्टी कौन सी बीमारी का लक्षण है ?

अगर आपको अपने नाखून पर गहरे रंग की पट्ट‍ियां बनी दिखाई दे, जो सामान्यत: तो नुकसान रहित होती हैं,
और हमें इससे तकलीफ भी नहीं होती है, पर यह एक प्रकार के स्किन कैंसर की निशानी भी हो सकती है|
अत: ऐसा होने पर डॉक्टर को दिखाना बेहतर रहेगा।

नीले रंग के नाखून क्या दर्शाते है ?

इसका मतलब आपके शरीर में ऑक्सीजन का संचार ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है| इसके अलावा ये  साँस और ह्रदय से जुड़ी बीमारीयां,  फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया,दिल के रोगों की ओर भी संकेत दर्शाता है।

गहरा लाल व जामुनी रंग वाले नाखून क्या संकेत देते है ?

गहरा लाल रंग हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है| जामुनी रंग के नाखून लो ब्लड प्रेशर का संकेत हैं|

पिला नाखून कौन सी बीमारी का निदर्शक है ?

नाखून पीले व मोटे हैं और धीमी गति से बढ़ रहे हैं तो यह फेफड़े संबंधी रोगों का संकेत हो
सकता है। अगर फंगल इन्फेक्शन है तो पूरा नाखून पीला हो जाता है| हाथ और पैर के
नाख़ून हल्के पीले रंग के और कमजोर नाखून अनीमिया, हृदय संबंधी परेशानी, कुपोषण व
लिवर रोगों होने की सम्भावना रहती  है |कई बार पीलिया, थाइरॉएड, मधुमेह और सिरोसिस
में भी ऐसा होता  है|

ये भी पढे : दर्द कम कैसे करू ? डंख मारता है – My Jivansathi दिन रात तड़पती रहती हु।

ये जानकारी अच्छी लगे तो जरुर शेअर करे | और भी स्वास्थ संबंधित जानकारी पाने के लिए हमें अभी फोलो करे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles