-0.7 C
New York
Sunday, December 1, 2024

Buy now

home remedies for bleeding-gums मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार

मसूड़ों से खून आने के कारन : (home remedies for bleeding-gums)

home remedies for bleeding-gums मसूड़ों में खून(Bleeding Gum) आना एक ऐसी

चिकित्‍सीय स्थिति है, जिसमें मसूड़ों में सूजन दिखाई

देती है और ब्रश करने और किसी कड़े भोजन के खाने के दौरान अक्सर खून आ जाता है। मसूड़ों में

खून आने के कई कारण हो सकते है| जैसे की मसूड़ों पर घाव, दांतों की ठीक से सफाई न करना ,

विटामिन की कमी,महिलाओं में हार्मोन बदलाव आदी ,मसूड़ों से खून बहता हो तो उसे आसानी से

घरेलू उपचारों से एक सप्‍ताह के भीतर रोका जा सकता है।

मसूड़ों से खून रोकने के घरेलु उपचार: home remedies for bleeding-gums)

१. खट्टे फल:

मसूड़ों में खून बहने के बड़े कारणों में से एक है विटामिन सी की कमी। खट्टे फल जैसे

नारंगी, नींबू, आदि और सब्जियां जैसे की बंद गोभी का सेवन करे| इससे आपको पर्याप्‍त मात्रा में

विटामिन सी मिलेगा और मसूड़ों में रक्‍तस्राव रुक सकता हैं।

२. लौंग:

लौंग को मुंह में रखे या धीरे-धीरे चबा सकते हैं, या लौंग के तेल से मसूड़ों पर मालिश करे। 

यह एक प्राचीन पद्धति है, जो सभी प्रकार की दांतों की समस्‍याओं से निजात दिलाता है।

ये भी पढे : home remedies for bleeding-gums मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार – Gharelu Nuske

३. ठंडी सेंक:

एक साफ सूती के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटें और इसे अपने खून निकलते मसूड़े पर लगाएं।

इससे १० मिनट में खून का निकलना रूक जाएगा और इसके बाद आप अन्य उपचार कर सकते हैं।

४. नमक का पानी :

ब्रश करने के बाद हलके गर्म पानी में नमक डालकर कुल्‍ला करने से आराम मिलता है। मसूड़ों में खून

रोकने के लिए यस नुस्खा काफी कारगर है।

५. मालिश:

ब्रश करने के बाद मसूड़ों पर उंगली से धीरे-धीरे मालिश करने से उसमें रक्तसंचार अच्‍छा होता है। इससे

मसूड़े मजबूत होते हैं और रक्‍त आना बंद होता है।

६. नींबू:

नींबू का छिलका पीसकर दिन में २ बार नियमित रूप से मसूढ़ों पर मलने से मसूढ़ों से खून आना बंद हो जाता है।

७. आंवला:

आंवला के पत्तों एवं पेड़ की छाल का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम कुल्ला करने से लाभ होता है।

नींबू पानी के फायदे benefits of drinking lemon water – My Jivansathi

सुझाव:

ऊपर दिए गए उपचार आप शुरवाती दौर में अपना सकते है , पर अगर मसूड़ों से खून आना, 

निकलना बंद न हो तो दंत चिकित्सक(Dentist) को जरुर दिखाए| वह सही रूप से मसूड़ों के खून

का कारण खोज सकते हैं। अगर ज्यादा खून बहने लगे तो मसूड़ों से शरीर में हानिकारक जीवाणु

प्रवेश करते हैं जो पुरे शरीर में फैलकर समस्याएँ बढ़ा सकते हैं। नियमित रूप से दंत चिकित्सक

से दांतों की जांच करवाना यह सब रोक सकता है।

उम्मीद है की ये "मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार" जानकारी आपको फायदेमंद साबित होगी| ये तरीके कितने असरदार साबित होते है ? कमेट में जरुर बताये | इसके अलावा आपके पास और कोई जानकारी है तो जरुर बताये | हमें इंतजार रहेगा . ये जानकारी अच्छी लगे तो जरुर शेअर करे | और भी स्वास्थ संबंधित जानकारी पाने के लिए हमें अभी फोलो करे|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles