गर्मीयों के दिनों में पुदीना खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है| पुदीने के बेहतरीन गुण
पुदीना हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ हमारी सेहत का भी अच्छा ख्याल रखता है| पुदीना एक बहुत अच्छी औषधि भी है|
(mint plant) पुदीने का पौधा
पुदीने का जो पौधा है, कहीं भी पर भी, किसी भी जमीन पर, गमले में भी आसानी से उग जाता है| पुदीना गर्मी झेलने की शक्ति रखता है| पुदीने को किसी भी उर्वरक की आवश्यकता नहीं पडती|
इस पौधे को बढ़ने के लिए थोड़ी सी मिट्टी और पानी पर्याप्त है| इसको कौनसे भी मौसम में उगाया जा सकता है| इसकी पत्तियों को ताजा तथा सुखाकर भी इस्तेमाल किया सकता है|
देखते है पुदीने के कुछ लाजवाब, औषधि गुण incredible-health-benefits-of-mint-pudina
पुदीने के इस पौधे को बढ़ने के लिए थोड़ी सी मिट्टी और पानी पर्याप्त है| इसको कौनसे भी मौसम में उगाया जा सकता है| इसकी पत्तियों को ताजा तथा सुखाकर भी इस्तेमाल किया सकता है|
ये पढ़ा क्या हल्दी के इस्तमाल से कौन कौन से रोगों का इलाज किया जाता है ? - Gharelu Nuske
पुदीने के कुछ लाजवाब, बेहतरीन गुण
- मुंहासे दूर करे
- खांसी खत्म करे
- भूक बढ़ाये
- पेट के लिए फायदेमंद
- पाचनशक्ति के लिए फायदेमंद
- उल्टी मिटाए
- गर्मी दूर करके ठंडक पहुंचाये
- कैंसर में सहायक
- मुंह की दुर्गंध मिटाये
- बुखार में राहत दिलाये
- श्वांस संबंधी परेशानियों में रामबाण काम करे
- चेहरे के दाग धब्बों के लिए
आशा है आपको “पुदीने के लाजवाब, बेहतरीन गुण incredible-health-benefits-of-mint-pudina” यह जानकारी पसंद आई होगी|
निवेदन: इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेअर करे ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो सके| शायद कोई महंगी फीस की वजह से इलाज ना करा पा रहा हो और इस तकलीफ से जूझ रहा हो| तो यह जानकारी उसे बहुत काम आ जायेगी और वह आपका एहसान जरुर मानेगा|