स्वस्थ, तनावरहित जीवन के लिए बेस्ट १० टिप्स tips for healthy lifestyle

Photo of author

By admin

मै शहर में रहनेवाली शादीशुदा महिला हु। मेरी उम्र 40 है। मेरे पति मुझसे 4 साल बड़े है। tips for healthy lifestyle

मगर ऑफिस के तनाव के कारण वो बहुत दुखी रहते है। वैसे तो घर में सबकुछ है। धन है,

दौलत है, इज्जत है, शोहरत है। समाधान नहीं है। उनको स्वास्थ्य संबंधी बीमारी होती रहती है।

मुझे तो हमेशा ये डर लगा रहता है, की मेरे पति का तनाव के चलते कही मानसिक संतुलन

ना बिगड़ जाये। कभी कभी वो इतना गुस्सा होते है, की घर की कोई भी चीज तोड़ देते है।

तनाव दूर करने के लिये प्लीज कोई आयुर्वेदिक घरेलू उपाय बताइए।

हमारी सलाह tips for healthy lifestyle

प्रभावशाली व्यक्तिव के लिए कुछ हद तक तनाव जरुरी है| tips for healthy lifestyle

पर यही तनाव अगर बहुत ज्यादा बढ़ जाये तो हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है

और इसका बुरा असर शरीर पर पड़ता है । तनाव में रहते हमारे दिमाग को अच्छी तरह

से आराम नहीं मिल पाता|हमारा दिमाग काफी थक जाता है|

ये भी पढे : मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार

तनाव के कारण

स्ट्रेस/तनाव आने के पीछे कई कारनोमेसे हमारी खराब जीवनशैली, खाने-पीने की आदतें भी

काफी हद तक शामिल हैं। स्वस्थ, तनावरहित जीवन के लिए बेस्ट १० टिप्स

  1. अपनी दिनचर्या में ध्यान, व्यायाम को जरुर शामिल करे|
  2. काम को टालमटोल ना करे|
  3. अपनी जिन्दगी में होने वाली हर घटना के लिए खुद को जिम्मेदार माने|
  4. दूसरोंकी अच्छाई खोजे, बुराई नहीं|
  5. गलती होने पर माफ़ करे और माफ़ी भी मांगे|
  6. अपने मनपसंद काम को वक्त दे|
  7. तनाव लग रहा है तो ठन्डे पानी से नहाये|
  8. पर्याप्त नींद ले|
  9. कही बाहर घुमने चले जाये|
  10. नशे से दूर रहे|

इन १० बेस्ट टिप्स को अपनाकर आप जरुर स्वस्थ, तनावमुक्त जिंदगी जी सकते है । tips for healthy lifestyle

पिंपल्स से परेशान हु । अगले साल शादी करनी है। pimples removal tips hindi – (myjivansathi.com)

निवेदन- आपको हमारा tips for healthy lifestyle ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये, क्योंकि आपका एक कमेंट हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा|

और यदि अच्छा लगा है तो इसे लाईक जरुर करे और अपनोंके साथ शेअर करे| और भी स्वास्थ सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमें अभी फ़ॉलो करे| धन्यवाद|आपका दिन शुभ रहे!