हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है?

Photo of author

By admin

प्रश्न : मेरी उम्र 35 साल है। मै एक धार्मिक किस्म की महिला हु। मुझे पता नहीं है, की क्यों हम

मंदिर में प्रदक्षणा लगाते है। इससे क्या लाभ मिलता है । क्या आप इसका सही कारण बता

सकते है?

जवाब

हम सभीने पूजा करते वक्त देवी-देवताओं की परिक्रमा जरुर की है। पर क्या अपने कभी सोचा है

की आखिरकार हम क्यों मंदिर की परिक्रमा लगाते है? शास्त्रों में बताया गया है भगवान/ मंदिर की

परिक्रमा करने से पुण्य प्राप्त है, पाप नष्ट होते हैं। परिक्रमा करने से हमें उतना ही पुण्य प्राप्त होता

है जितना देवताओकी आराधना प्राप्त करने से होता है| साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है।

जिन मंदिरों में पूरे विधिके साथ देवताओं की मूर्ति स्थापित की जाती है, वहां मंदिर के आसपास दिव्य

शक्ति हमेशा कार्यरत रहती है। तो जाहिर सी बात है की मंदिर की परिक्रमा करने से उस शक्ति

से हमें भी ऊर्जा मिलती है। जिससे मन शांत होता है। जिस दिशा में घड़ी की घुमती है, उसी दिशा में

मंदिर की परिक्रमा करनी चाहिए, क्योंकि दैवीय ऊर्जा का प्रवाह भी इसी प्रकार रहता है।

हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है?

मंदिर परिक्रमा से जुड़े अहम सवाल जवाब

कीस दिशा में परिक्रमा लगानी चाहिये ?

यदि आप किसी विशेष स्थान की सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करना चाहते है, तो घड़ी की दिशा में ही
नंगे पाव परिक्रमा करनी चाहिये। इस वक्त अगर आपके कपड़े गीले हो तो और अधिक लाभ मिलेगा।
कई मंदिरों में आपने शायद देखा होगा की पवित्र जलकुंड में स्नान करके लोग गीले कपड़े के साथ
मंदिर में प्रदक्षिणा लगाते है।

परिक्रमा कितनी बार करनी चाहिये ?

  • अगर आप देवी के मंदिर की परिक्रमा कर रहे है, तो 1 बार परिक्रमा करें।
  • भगवान विष्णु या उनके किसी अवतार की परिक्रमा 4 बार लगाते है।
  • गणेश और हनुमान जी के मंदिर की परिक्रमा 3 बार लगाते है।
  • शिवजी पर कीये गए अभिषेक को लांघना अच्छा नहीं होता, इसलिए आधी प्रदक्षिणा ही लगाए
  • पीपल के पेड़ की 11 या 12 बार परिक्रमा करें।
  • ये भी पढे : स्वस्थ, तनावरहित जीवन के लिए बेस्ट १० टिप्स tips for healthy lifestyle - (gharelunuske.com)
    निवेदन- आपको हमारा ये "हम क्यों मंदिर की परिक्रमा लगाते है? आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये, क्योंकि आपका एक कमेंट हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा|
    हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है?

    और यदि अच्छा लगा है तो इसे लाईक जरुर करे और अपनोंके साथ शेअर करे| और भी स्वास्थ सम्बंधित

    जानकारी पाने के लिए हमें अभी फ़ॉलो करे| धन्यवाद|आपका दिन शुभ रहे!

    ये भी पढे ; एकादशी व्रत क्यों करते है ? भूलकर भी न खाए ये चीजें - My Jivansathi