13.4 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ?

मै कॉलेज में पढ़नेवाली लड़की हु। मेरी सभी सहेलियों के बॉयफ्रेंड है। मेरे पसीने से बदबू आती है

मुझे कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। दूसरे जोड़ों को देखकर मुझे जलन होती है। शायद कॉलेज में मै ही एकमात्र

ऐसी लड़की हु, जो अकेली है। मुझे पसीना थोड़ा ज्यादा आता है। और उससे बदबू आती है।

इसके कारण मुझे कोई लड़का प्रपोज ही नहीं करता। मुझे बहुत दुख होता है। पसीना आना तो ठीक

है मगर पसीने से बदबू क्यों आती है ?

पसीने से बदबू आती है

पसीने की बदबू आना एक समस्या है| गर्मियों में तो यह समस्या बहुतही बढ़ जाती है|

पसीना (sweat) शरीर के लिए फायदेमंद? is sweating good for body

गर्मियों के दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता रहता है, वैसे-वैसे शरीर में रक्त का ताप भी बढ़ता जाता है

इस ताप को नियंत्रित रखने के लिए स्वेद ग्रंथियां ज्यादा पसीने का स्राव करती हैं| स्वेद ग्रंथियों का

यह कार्य हमारे सेहत के लिए फायदेमंद ही होता है| वे पसीने के रूप में हमारे शरीर से गंदगी

बाहर निकालने का कार्य करती हैं| पसीना हमारे शरीर का तापमान सामान्य रखनेका काम करता है|

देखा जाये तो शरीर में पसीना आना जरुरी क्रियामेसे एक है| पसीना आने से शरीर ठंडा बना रहता है|

यह एक कूलिंग सिस्टम की तरह कम करता है| पर पसीने में मौजूद जीवाणु के कारण बदबू उत्पन्न होती है|

यह भी पढे गुटखा खाकर मुझे चूमते है, तब मुझे बहुत गुस्सा आता है। क्या करू ? – (gharelunuske.com)

पसीने से बदबू (body odor) ना आने दे

पसीना सेहत के लिए अच्छा है| पर इससे उत्पन्न होनेवाली बदबू के कारन आपकी बगल में खड़े व्यक्ति

के लिए परेशानी हो जाती है और हमें शर्मिंदगी|

पसीने से कभीभी बदबू नहीं आनी देनी चाहिए| अगर बदबू आती है तो यह आपके स्वास्थ के लिए

हानी का संकेत है| साथ ही त्वचा में कई तरह के इन्फेक्शन भी हो सकते है| अगर ज्यादा पसीना

आए तो उन लोगोंके शरीर में पानी की कमी, नमक की कमी आदी समस्याए भी उत्पन्न हो जाती है|

तो इन सभीसे बचने के लिए ज्यादा पसीना ना आने देना ही बेहतर है| और अगर आता भी है तो

उसे अच्छी तरह से हमारी त्वचासे निकाल देना बेहतर है|

पसीना और उसके प्रोडक्ट

आजकल कई लोग पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का प्रयोग कर रहे है|

पर उनमे मौजूद केमिकल की वजहसे खुजली, जलन, चक्कर, त्वचा काली पड़ना आदी कई समस्या

भी उत्पन्न हो रही है| साथ ही यह हमारी सेहत के लिए अच्छा भी नहीं होता|

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए स्प्रे आदी का इस्तेमाल ना करे| इससे छुटकारा पाने के

लिए कोई अच्छा घरेलु या आयुर्वेदिक नुस्खा अपनाये| इससे आपकी त्वचा पर कोई दुष्परिणाम नहीं होगा|

इन कारणों की वजह से हमें पसीना आता है|

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक घरेलू इलाज

सेंधा नमक से पसीने की बदबू कैसे दूर करें ?

सेंधा नमक में क्लीनजिंग के गुण होते ही है।जो पसीने की दुर्गंध को खत्म करते है।
नहाने की बाल्टी में सेंधा नमक डालें। पूरा मिक्स करें और उस पानी से नहाए। पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी।

टमाटर के रस से पसीने की बदबू कैसे दूर करे ?

टमाटर की विशेषता ये है, की त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक है। टमाटर के रस में कपड़ा भिगोकर शरीर को पोंछे। इससे पसीने की बदबू की समस्या कम हो जाएगी।

बेकिंग सोडा से पसीने की बदबू से कैसे छुटकारा पाये ?

खाने वाले सोडे को बेकिंग सोडा कहते है। इसमें अलकलाईं होता है। इससे शरीर की बदबू काम करने में मदद होती है। बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर पेस्ट बनाए। इसको बगल और पसीने वाली जगह पर लगाए। सुखने के बाद धो डाले।

ग्रीन टी बैग से पसीने की बदबू कैसे दूर करे ?

यह पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिये बहुत सहायक है। गरम पानी में कुछ टी बैग डुबोए। पूरी तरह भिगोने के बाद पसीने की जगह 5 मिनिट तक दबाकर रखे। बाद में धो ले।

ये भी पढे मेरी बहन को कई बॉयफ्रेंड है, वह ड्रिंक स्मोकिंग भी करती है। क्या करू ? – (myjivansathi.com)


आशा है आपको “पसीने से बदबू body odor” यह जानकारी पसंद आई होगी| हमें जरूर बताए की

कौन सा इलाज आपके लिये ज्यादा कारगर रहा।

निवेदन: इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेअर करे ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो सके| शायद कोई महंगी फीस की वजह से इलाज ना करा पा रहा हो और इस तकलीफ से जूझ रहा हो| तो यह जानकारी उसे बहुत काम आ जायेगी और वह आपका एहसान जरुर मानेगा|

Related Articles

3 COMMENTS

  1. चिंता मत करो, आप हद से भी ज्यादा सुंदर हो, कोई करे या न करे, मैं तुमको बहुत पसंद करता हु,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles