पति की याददाश्त कमजोर हो रही है ? या ये नॉर्मल है ?

मै 37 साल की शादीशुदा महिला हु। पिछले 2 साल से मेरे पति की याददाश्त कमजोर हो रही है ।

दरवाजा बंद किया या नहीं ? सब्जी कौन सी लानि है ये उनको याद नहीं रहता है। बहुत बार घर से

कुछ काम करने के लिये निकल पड़ते है। मगर बाद में भूल जाते है। मगर उनको ऑफिस के सारे

काम याद है। ऑफिस में उनको most talented employee का अवॉर्ड भी मिला है। मुझे समझ में

नहीं आ रहा की ऐसा क्यों हो रहा है। क्या उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है ?

याददाश्त कमजोर हो रही है ?

कम स्मृति समस्या सूचनाओं को समझने और पुनर्प्राप्त करने से संबंधित है। कभी-कभी अपनी चाबियों के स्थान के बारे में भूल जाना आम बात है। किसी के पास अपने पूरे जीवन के लिए पूर्ण स्मृति नहीं हो सकती है। उम्र से संबंधित स्मृति हानि आम है। यदि आप गाड़ी चलाना, अपने घर तक जाने का रास्ता, जहाँ आप अपना पूरा जीवन व्यतीत करते थे, आदि भूल जाते हैं, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए क्योंकि स्मृति हानि एक अंतर्निहित बीमारी का संकेत दे सकती है।

ये भी पढे : हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है? – Gharelu Nuske Know the truth

याददाश्त कम होने के मुख्य लक्षण और लक्षण क्या हैं?

बढ़ती उम्र के साथ याददाश्त कम होना एक सामान्य घटना है, लेकिन निम्नलिखित लक्षण और लक्षण एक अंतर्निहित संज्ञानात्मक हानि के अस्तित्व को इंगित करते हैं। ध्यान दें कही आपके पति में ये लक्षण तो नहीं ?

  • फिर से बार बार वही सवाल पूछ रहे हैं।
  • निर्देशों का पालन करने में कठिनाई।
  • परिचित लोगों और जगहों को लेकर भ्रम।
  • किसी परिचित जगह की दिशा भूल जाना।
  • सामान्य बातचीत में कठिनाई।
  • बहुत महत्वपूर्ण बैठकों और समारोहों में जाना भूल जाना
  • एक ही उम्र के अन्य लोगों की तुलना में अधिक स्मृति समस्याएं होना।
poor memory of my husband

कम स्मृति के ये है कारण

  • बुढ़ापा, जो सामान्य है
  • अल्जाइमर रोग और अन्य प्रकार के मनोभ्रंश
  • आघात
  • ब्रेन ट्यूमर
  • अवसाद
  • सिर पर चोट
  • कुछ दवाएं, जैसे कि एंटी-चिंता दवाएं, एंटीडिपेंटेंट्स, एंटीसेप्टिक दवाएं, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं,
  • अन्य

उपचार पूरी तरह से कम स्मृति के कारणों पर आधारित है। अधिकांश मनोभ्रंश का कोई इलाज नहीं है और अस्थायी लक्षणों से राहत के लिए कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे है, उसकी उसकी जानकारी चाहिये तो कमेन्ट में लिखे।

ये भी पढे : एकादशी व्रत क्यों करते है ? भूलकर भी न खाए ये चीजें

सोचने की क्षमता को उत्तेजित करने वाली गैर-दवाएँ भी उपयोगी होती हैं। इनमें से अधिकांश उपचारों में समूह चिकित्सा और मस्तिष्क-टीज़र गेम शामिल हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *